Raipur Breaking : टिकट कटने से नाराज कांग्रेस पार्षद हुए बागी, निर्दलीय भरा नामांकन
रायपुर : Raipur Breaking : रायपुर में नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस में असंतोष बढ़ता जा रहा है। टिकट कटने से नाराज पार्षदों ने बगावत कर दी है। मौजूदा पार्षद समीर अख्तर, बंटी होरा, और आकाश तिवारी के बाद अब राजीव पांडेय ने वार्ड क्रमांक 62 शहीद राजीव पांडेय वार्ड से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है।
Raipur Breaking : पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप
समीर अख्तर और अन्य पार्षदों ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट वितरण में पक्षपात किया गया। उन्होंने कहा, “मैं नेताओं का चरण वंदन और पीछा नहीं करता था, इसलिए मुझे टिकट नहीं दिया गया। जो नेताओं की चापलूसी करता था, उसे ही टिकट मिला है।”
बागी रुख से कांग्रेस में खलबली
इन बागी पार्षदों के निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले से कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। नाराजगी और बगावत का यह माहौल पार्टी की चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकता है।
मुख्य बिंदु:
- वार्ड क्रमांक 62 से समीर अख्तर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।
- कांग्रेस नेताओं पर पक्षपात और चापलूसी को बढ़ावा देने के आरोप।
- बागी रुख से कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर सवाल।
