
Raipur Big Breaking
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur Big Breaking
रायपुर : Raipur Big Breaking : रायपुर में B.Ed सहायक शिक्षकों के परिजन अब आंदोलन में शामिल हो गए हैं। मरीन ड्राइव पर उनके द्वारा रैली निकाली जा रही है, जिसमें वे सहायक शिक्षकों के समायोजन की मांग कर रहे हैं।
सहायक शिक्षकों के आंदोलन को अब उनके परिजनों का भी समर्थन मिल रहा है। रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक परिवार के सदस्य शामिल हैं, जो सरकार से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से शिक्षकों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
रैली को रोकने के लिए मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन रैली को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।
पुलिस बल के तैनात होने से स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।