
Raipur Airport
Raipur Airport: रायपुर: रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर बुधवार शाम बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम में खराबी आ गई, जिससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज) सिस्टम के खराब होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर सभी लैंडिंग अस्थायी रूप से रोक दी गईं। इसके चलते इंडिगो की पांच फ्लाइट्स को नागपुर, भुवनेश्वर और भोपाल जैसे नजदीकी हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। हैदराबाद और कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट्स भुवनेश्वर, मुंबई से आने वाली फ्लाइट नागपुर और दिल्ली से आने वाली फ्लाइट भोपाल डायवर्ट की गई। पुणे-रायपुर फ्लाइट को कुछ देर हवा में होल्ड करने के बाद डायवर्ट किया गया।
Raipur Airport: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि मरम्मत कार्य जोरों पर है और गुरुवार तक सामान्य उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है, लेकिन मौसम खराब रहने पर गुरुवार को भी उड़ानों में देरी संभव है। दिल्ली-रायपुर फ्लाइट को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जहां सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों ने अचानक डायवर्जन और सूचना में देरी पर नाराजगी जताई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम की खराबी ने यात्रियों को घंटों परेशान किया। तकनीकी टीम सिस्टम बहाल करने में जुटी है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने तक हवाई यातायात सीमित रहेगा।