
Raipur Accident News: रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक अन्य महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
Raipur Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। हादसे के बाद चालक ने रुकने की बजाय कार को और तेजी से भगाकर फरार हो गया। कार ने न केवल पैदल चल रहे लोगों को कुचला, बल्कि रास्ते में सब्जी के ठेले, डिवाइडर और खड़ी अन्य गाड़ियों को भी जोरदार टक्कर मारी। इस हिट एंड रन की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
Raipur Accident News: सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है ताकि कार और फरार आरोपियों का पता लगाया जा सके।