
Raipur Accident
Raipur Accident: रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे खरोरा में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चटौद गांव के लोग छट्टी समारोह से स्वराज माजदा वाहन (CG 04, MQ 1259) में वापस लौट रहे थे, तभी रायपुर-बलौदबाजार मार्ग पर सारागांव के निकट उनकी गाड़ी पहले ट्रेलर और फिर डंपर से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में 14 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
Raipur Accident: मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान टिकेश्वरी साहू (45), एकलव्य साहू (6), प्रभा साहू (34), गीता साहू (54), कुमारी महिमा साहू (18), नंदनी साहू (53), उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28), भूमि साहू (4), राजवती साहू (60), कृति साहू (50), कुंती साहू (55), टिकेश्वर साहू (35), और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई।
Raipur Accident: एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि ट्रेलर के लोहे का स्ट्रक्चर, जो दोनों ओर तीन-तीन फीट बाहर निकला था, माजदा के डाले से टकराया, जिससे भारी क्षति हुई। इसके बाद डंपर से टक्कर ने हादसे को और भयावह बना दिया। पुलिस ने तीनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लिया है और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।
Raipur Accident: हादसे की खबर मिलते ही धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, एसपी, और कलेक्टर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।