
Raipur Accident : रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। मंगलवार रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महिंद्रा थार क्रमांक सीजी 04 पीआर 1539 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच युवकों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं।
Raipur Accident : पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ। काले रंग की थार तेज गति से वीआईपी रोड पर दौड़ रही थी, तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। कार सीधे पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
Raipur Accident : प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार में सवार पांच युवक शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, और उन्हें विशेष उपचार के लिए रायपुर के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन युवकों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.