
Railway Kabaddi Championship 2025: 72वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप में CR-मुंबई बनी विजेता...
Railway Kabaddi Championship 2025: 72वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष) 2025 का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक नागपुर मंडल के मोतीबाग स्थित नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व श्री दीपक कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर द्वारा किया गया और श्री दिलीप सिंह, वरिष्ठ खेल अधिकारी ने मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 जोनों की टीमें शामिल हुईं और कुल 32 मैच खेले गए, जिनमें 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी मैच सिंथेटिक मैट कोर्ट पर खेले गए।
समारोह का उद्घाटन श्री दीपक कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। 19 जनवरी को अर्जुन पुरस्कार विजेताओं जैसे संजीव कुमार, राकेश कुमार, मंजीत छिल्लर और अन्य प्रमुख खेल हस्तियों का स्वागत किया गया। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अन्य नामी खिलाड़ी भी समारोह में उपस्थित रहे।
Railway Kabaddi Championship 2025: 20 जनवरी को पहले सेमीफाइनल मैच में CR-मुंबई ने NER-गोरखपुर को (37-23) से हराया और दूसरे सेमीफाइनल में ICF-चेन्नई ने NR-Delhi को (35-25) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में CR-मुंबई ने ICF-चेन्नई को (44-40) से हराया और विजेता बनी।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। श्री दीपक कुमार गुप्ता ने कबड्डी को एक लोकप्रिय खेल बताते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से खेलों को बढ़ावा दे रहा है।
Railway Kabaddi Championship 2025: विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई और व्यक्तिगत पुरस्कार भी वितरित किए गए:
- बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट: श्री अजिंक्य पावर, CR मुम्बई (लेपटॉप)
- बेस्ट कैचर ऑफ द टूर्नामेंट: श्री अभिनेश नटराजन, ICF चेन्नई (50 इंच LED टीवी)
- बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: श्री पंकज मोहिते, CR मुम्बई (इलेक्ट्रॉनिक बाइक)
समारोह के अंत में, श्री दिलीप सिंह ने सभी आयोजकों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे और टूर्नामेंटों के आयोजन की उम्मीद जताई।