
Rahul Gandhi met Ilhan in America
वॉशिंगटन। Rahul met Ilhan Omar in America : भारतीय संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पिछले कई दिनों से अमेरिका दौरे पर थे। अपने दौरे के आखिरी दिन मंगलवार देर रात उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिले । रेबर्न हाउस में हुई इस भेंट में भारत विरोधी बयान देने वालीं इल्हान उमर भी मौजूद थीं।
राहुल गाँधी के इल्हान उम्र से मिलने पर भारत भर में विरोध शुरू हो गया है। भाजपा के कई नेताओं ने राहुल के इल्हान से मिलने की कठोर निंदा की है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना ही राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की फितरत सी बन गई है।
वह चाहे जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और देश वासियों की भावना को हमेशा आहत किया है।
भाजपा प्रवक्ता संजू वर्मा ने कहा कि राहुल सत्ता में आने के लिए उतावले हैं इस वजह से ही वे एक कट्टरपंथी नेता से मिल रहे हैं।
Rahul Gandhi met Ilhan in America : कौन है ये इल्हान उमर?
असल में 40 वर्षीय इल्हान उमर सोमालियाई-अमेरिकी राजनेता हैं, जो साल 2019 में मिनिसोटा से चुनाव जीतकर आई थीं। अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस में पहुंचने वाली पहली दो मुस्लिम महिलाओं में से एक इल्हान उमरबताई जा रही हैं।
अमेरिकी संसद में बतौर सांसद पहुंचने वाली वह पहली सोमालियाई-अमेरिकी नागरिक भी हैं। वैसे तो मूल रूप से वह अफ्रीका की नागरिक भी रही हैं। उनका पूरा परिवार 1991 में सोमालियाई गृहयुद्ध के चलते देश छोड़कर अमेरिका आया था।
PoK को बताया था पाकिस्तान का हिस्सा
इल्हान उमर को भारत विरोधी कार्यों के लिए जाना जाता है। वे पहले कई बार भारत विरोधी रुख अपना चुकी हैं। वो PoK को पाकिस्तान का हिस्सा भी बता चुकी हैं। उन्होंने 2022 में पाकिस्तान की फंडिंग पर POK का दौरा किया था।
जहां उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और इमरान खान से भी मुलाकात की थी। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। सरकार ने उमर के पाकिस्तान और PoK के दौरे को एक ओछी राजनीति करार दिया था।
PM मोदी के भाषण का भी कर चुकी हैं बहिष्कार
इसी वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित भी किया था। तो वहीं इल्हान उमर ने इस सेशन का बहिष्कार किया था। इल्हान उमर ने PM मोदी पर आरोप लगाया था कि उनकी सत्ता में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव हो रहा है।

राजनाथ सिंह ने कही ये बात
भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी जिस तरह से विदेश दौरे पर भ्रामक और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक – चिंतनीय और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। भारत में सिख समाज को गुरुद्वारे में पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, उन्हें अपने धर्म के मुताबिक काम करने से भी रोका जा रहा है। यह बातें पूरी तौर पर बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है।
भारत की संस्कृति की रक्षा करने में सिख समाज की जो अहम भूमिका रही है, उसको पूरा दुनिया जानती और मानती है और उनका सम्मान करती है। सिखों के बारे में इस तरह की मनगढ़न्त बातें करना, विपक्ष के नेता को कतई शोभा नहीं देता। संसद के नेता प्रतिपक्ष का दावा कि BJP आरक्षण खत्म करेगी ये भी पूरी तरह से निराधार है।
अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने नेशनल प्रेस क्लब में भी एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि चीन ने लद्दाख में दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा जमा लिया है, जब कि PM मोदी चीन को संभाल नहीं पा रहे हैं।
Prayagraj Breaking : छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने जूती निकाल कर टोलकर्मी को दौड़ाया, वीडियो वायरल
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी वे जिस तरह के दावे अमरीका की धरती पर किए हैं, वे भी भ्रामक और तथ्यों से पूरी तरह परे हैं। ऐसा लगता है कि मुहब्बत की दुकान को चलाते- चलाते राहुल गाँधी झूठ की भी दुकान खोल बैठे हैं। तभी तो इस तरह की गलतबयानी कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष को इससे परहेज करना चाहिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.