
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इसकी जरूरत पर जोर दिया। राय ने हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन-सुनवाई के दौरान हुए हमले का हवाला देते हुए कहा कि जन-प्रतिनिधियों को जनता से संवाद के लिए उपलब्ध रहना पड़ता है, लेकिन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
Rahul Gandhi: राय ने पत्र में लिखा, “राहुल गांधी भारत की राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा और लोकसभा चुनाव प्रचार जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। वर्तमान में वह बिहार में जन-अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां लाखों लोग उनके विचार सुनने जुट रहे हैं।” उन्होंने राहुल गांधी के परिजनों पर हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा चूक उसका प्रमुख कारण थी।
Rahul Gandhi: राय ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि राहुल गांधी को उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि कोई चूक न हो। उन्होंने इस मांग को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की है।