
Raebareli News दिशा की बैठक करने रायबरेली पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी
Raebareli News : रायबरेली : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज दिशा की बैठक करने पहुंचे रायबरेली। बैठक से पहले राहुल गाँधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद चौक के सामने बनाये गए कलात्मक संरचना का लोकार्पण किया।
आपको बतादे उससे पहले उन्होंने शहीद चौक पर पहुँच कर शहीदों को नमन किया। यहां से राहुल गांधी कलेक्ट पहुंचे जहां बचत भवन में दिशा की बैठक में उन्हें शामिल होना था।
बचत भवन में दिशा की बैठक से पहले राहुल गांधी ने यहाँ लगभग छह करोड़ की लागत से पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़को का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के बाद राहुल गांधी बचत भवन में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैँ। बैठक में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे।
साथ शादी विधायक अदिति सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत रंजन चौधरी सहित सभी विधायक, एमएलसी सहित ब्लाक प्रमुख बैठक में मौजूद रहें।