राधा माधव मंदिर सारंगढ़ : सारंगढ़ : सारंगढ़ जिला मुख्यालय से महज 33 किलोमीटर कि दुरी पर ग्राम पंचायत लेंध्रा मे स्तिथ राधा माधव मंदिर क्षेत्र मे आस्था का केंद्र बना हुआ है इस मंदिर को छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशो से ओड़िसा, झारखण्ड, बिहार से भी श्रद्धालू दर्शन के लिए आते हैं
इस मंदिर कि मान्यता है कि मंदिर निर्माण तिथि से आज पर्यंत तक 32 सालो से अखंड दीप प्रजवलित होता रहता है और अखंड राम नाम का गायन भी बिना रुके 32सालो तक चली आ रही है जिससे श्रद्धालू अपने मन्नत पूरी करने दर्शन को आतुर रहते हैं और श्रद्धालुओं कि जन सैलाब उमड़ता है।
बतादे कि आज राधा रानी जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है, राधा रानी के जन्मोत्सव पर आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है,राधा माधव मंदिर का निर्माण 1अप्रैल 1993 को हुआ है तब से आज तक अखंड दीप प्रजवलित है, इस मंदिर मे बड़े बड़े दानदाता आते हैं
Tehsildar Anuj Patel Suspended : तहसीलदार अनुज पटेल निलंबित…..
जो अन्न और पैसे का दान देते हैं, उसी दान से भगवान का प्रसाद बनाया जाता है और श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप मे भोजन दिया जाता है, यहाँ होली के दिन वृन्दावन के तर्ज पर गौरांग जन्मदिवस, और रामनवमी के दिन मंदिर स्थापना
दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाया जाता है, लेंध्रा मे स्तिथ राधा माधव मंदिर कि सबसे बड़ी खासियत है कि यहाँ मंदिर मे मानसिक रूप से विक्षिप्त और भटके हुए लोगों को आश्रय देकर देखभाल भी किया जाता है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.