
Raas Garba Event 2024 : रायपुर ललित महल में भव्य गरबा, विधायक मोती लाल साहू विशेष अतिथि के रूप में हुए शामिल
Raas Garba Event 2024 : रायपुर। राजधानी रायपुर का होटल ललित महल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के संयुक्त प्रयास से हो रहे 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ और मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा के आखिरी दिन 8 अक्टूबर मंगलवार को रिकार्ड संख्या में भक्त पहुंचे।
षष्ठमी तिथि होने से माता कत्यानी की पूजा के साथ गरबा की शुरूआत हुई। आज के कार्यक्रम में हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने पूजा अर्चना कर गरबा की शुरूआत की।
Raas Garba Event 2024
कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अलावा महापौर एजाज ढेबर विधायक पुरंदर मिश्रा , विधायक मोती लाल साहू अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके साथ ही जितेंद्र चौबे, कोको पाढ़ी, ललित पटवा, संजय रहेजा, सुनिल
साहू, रायपुर होम्स के संचालक द्वारिका साहू, सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, एमडी हर्षित सिंघानिया, एशियन न्यूज के प्रबंध संपादक जय दुबे, समूह संपादक राजेश लाहोटी आदि शामिल हुए।