
सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल मना रही हैं अपना 41वां बर्थडे, जानिए क्यों अमेरिका में सेलिब्रेट होता है "Shreya Ghoshal Day"
HBD Shreya Ghoshal: मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल आज 12 मार्च 2025 को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनकी सुरीली आवाज ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में लाखों दिलों को जीता है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में 12 मार्च 1984 को जन्मी श्रेया ने बेहद कम उम्र में संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था। मात्र 4 साल की उम्र से उन्होंने अपनी मां शर्मिष्ठा घोषाल से संगीत की तालीम शुरू की और 6 साल की उम्र में पहली बार स्टेज पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
HBD Shreya Ghoshal: श्रेया को असली पहचान सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से मिली। इस मंच पर उनकी प्रतिभा को देखकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म ‘देवदास’ में गाने का मौका दिया। 16 साल की उम्र में ‘बैरी पिया’, ‘डोला रे डोला’ और ‘सिलसिला ये चाहत का’ जैसे गानों से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया। इसके बाद ‘जादू है नशा है’, ‘नगाड़ा संग ढोल’ और ‘मनवा लागे’ जैसे हिट गानों से श्रेया ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई। आज उनके नाम 20 से ज्यादा भाषाओं में 3000 से अधिक गाने दर्ज हैं।
HBD Shreya Ghoshal: श्रेया की लोकप्रियता का आलम यह है कि अमेरिका के ओहियो राज्य में हर साल 25 जून को ‘श्रेया घोषाल दिवस’ मनाया जाता है। यह सम्मान उन्हें 2010 में अमेरिका दौरे के दौरान गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने दिया था। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजी जा चुकीं श्रेया आज भी संगीत की दुनिया की चमकती सितारा हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.