
IPL में क्विंटन डी कॉक
नई दिल्ली। IPL 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराया। इस मैच के बाद KKR के ओपनर क्विंटन डी कॉक को लेकर अहम खबर आई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अब मुंबई इंडियंस (MI) फैमिली में शामिल हो गए हैं।
यह वापसी आईपीएल में नहीं, बल्कि अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के लिए है। MI न्यूयॉर्क ने डी कॉक को अपनी टीम में लिया, जो 12 जून से शुरू होने वाले MLC सीजन में खेलेंगे। टीम ने जॉर्ज लिंडे और नवीन उल हक को भी साइन किया, जबकि किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान को बरकरार रखा।
डी कॉक पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और 4 साल बाद MI फैमिली में लौटे हैं। आईपीएल 2025 में KKR के लिए उन्होंने 4 मैच खेले, जिसमें राजस्थान के खिलाफ 97 रन बनाए, लेकिन बाकी 3 पारियों में 1, 1 और 4 रन ही बना सके। KKR ने उन्हें 3.6 करोड़ में खरीदा था। डी कॉक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और लखनऊ के लिए भी खेल चुके हैं। टी20 करियर में उनके नाम 382 मैचों में 10,790 रन, 7 शतक और 69 अर्धशतक हैं।