
Pushpa 2 : सेट पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका का रोमांस सिर चढ़ कर बोल रहा, पुष्पा 2 का अंगारों' गाना रिलीज
Pushpa 2 :
Pushpa 2 : साउथ सुपरस्टार अल्लू की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा: 2 लेटेस्ट गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम ‘अंगारों’ है जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना रोमांस करते नजर आ रहे हैं. पहली फिल्म के गाने ‘सामी-सामी’ को दर्शकों को खूब पसंद आया था
Lok Sabha Election Result 2024 : कांग्रेस ने बनाई रणनीति, मतगणना के दिन प्रभारी करेंगे मॉनिटरिंग…
Pushpa 2 : उसी तर्ज पर मेकर्स ‘अंगारों’ लेकर आए हैं जिसे श्रेया घोषाल ने अपनी मीठी आवाज से साजाया है. साथ ही ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फिल्म के इस लेटेस्ट ट्रैक के साथ शूटिंग से जुड़े BTS भी साझा किए हैं. गाने का ओरिजनल वीडियो न शेयर करके शूटिंग BTS वीडियो साझा किया गया है. इसमें हम पुष्पा 2 की शूटिंग की झलक देख सकते हैं.
अंगारों एक रोमांटिक ट्रैक है जो एक ट्विस्ट के साथ रिलीज किया गया है. गाने में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों पुष्पा और श्रीवल्ली के किरदार में हैं. गाने में रश्मिका स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं. गाने के बोल गा रही हैं और मस्ती कर रही हैं.
Pushpa 2
वहीं अल्लू अर्जुन हीरो की तरह एंट्री लेते दिख रहे हैं. फिर दोनों साथ में डांस करते हैं. ये BTS वीडियो है जिसमें गाने की मेकिंग और शूटिंग देखने को मिलती है. अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर और बाकी कलाकार भी शूटिंग पर मौजूद नजर आते हैं.
Amit Shah In UP : इंडिया गठबंधन पांच साल तक पांच लोगों को पीएम बनाना चाहता है – अमित शाह…वीडियो
BTS वीडियो देख का कहना है कि ओरिजिनल वीडियो पर मेकर्स ने सस्पेंस बनाए रखा है. आखिर हमें कब गाना देखने को मिलेगा?अंगारों गाने को फेमस प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है. रकीब आलम के लिखे गाने को देवी श्री प्रसाद म्यूजिक दिया है. उन्होंने पुष्पा: द राइज को भी म्यूजिक दिया था. अंगारों के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य हैं.
पुष्पा 2 में एक बार फिर अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के रूप में अपने कट्टर दुश्मन भंवर सिंह से भिड़ते हुए नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. बाकी कलाकारों में कन्नड़ एक्टर फहद फासिल अहम किरदार में हैं. पुष्पा: द रूल इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.