रायपुर:बीएड सहायक शिक्षकों को टर्मिनेशन लेटर मिलने के बाद अब उनका विरोध और तेज हो गया है। 19 दिसंबर से तूता धरना स्थल पर अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद कोई असर नहीं पड़ा था। अब अंततः उन्हें टर्मिनेशन लेटर दे दिए गए हैं। टर्मिनेशन रद्द करने की मांग को लेकर बीएड सहायक शिक्षक आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और सरकार से टर्मिनेशन रद्द करने की मांग करते हुए रोते बिलखते हुए समायोजन की भी मांग की।
कांग्रेस इसे दुर्भाग्यजनक बता रही है, तो बीजेपी इन शिक्षकों के लिए रास्ता निकालने की बात कर रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर 2900 के करीब प्राइमरी स्कूलों के बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। यह आदेश साफ हो चुका है कि इन शिक्षकों को अब बाहर कर दिया जाएगा।
सरगुजा संभाग के ये शिक्षक अपनी आखिरी उम्मीद लेकर सरकार और बीजेपी कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों को अब सेवा समाप्ति के लेटर मिलने शुरू हो गए हैं, जिससे उनका आक्रोश बढ़ गया है। इसके बाद शिक्षकों ने बीजेपी दफ्तर घेर लिया और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस ने शिक्षकों को वहां से हटा दिया, जिससे झड़प भी हुई।
कांग्रेस ने इसे दुर्भाग्यजनक बताया और पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने कहा कि ये शिक्षक दो से ढाई साल से काम कर रहे थे, अब इनसे इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षक के रिक्त पद हैं, इन्हें हटाने की जरूरत नहीं है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर विचार करने की बात की है और एक कमेटी बनाई है जो इस पर चर्चा करेगी।
बीएड सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बचाने और समायोजन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। 1 जनवरी 2025 को नए साल के मौके पर ये सभी शिक्षक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे और बीजेपी कार्यालय का घेराव कर दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.