
पत्रकारों का आक्रोश: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मुकेश चंद्राकर के हत्यारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पत्रकारों ने बीजापुर के निर्भीक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर जिले के लाल बंगला स्थित धरना स्थल पर विरोध जताया।
इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की सजा देने, उसके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने अपनी मांगें रखते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की।
धरने के दौरान पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय तक पैदल रैली भी निकाली। इस दौरान पूरे जिले में पत्रकारों में गुस्सा और आक्रोश देखा गया। मुकेश चंद्राकर की हत्या ने जिले के पत्रकारों को हिला कर रख दिया है, और वे न्याय की मांग में एकजुट हो गए हैं। इस धरना प्रदर्शन ने जिले में पत्रकारों की एकजुटता और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष को और मजबूत किया है।