
प्रदीप मिश्रा के प्रवचन में महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स : वॉयरल तस्वीरों ने मचाया बवाल
रायपुर : प्रदीप मिश्रा के प्रवचन में महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स : दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की मौजूदगी से सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। वायरल तस्वीरों में दोनों को इस कथा में अपने परिवार के साथ भाग लेते हुए देखा गया। यह कार्यक्रम दुबई के ले मेरेडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित किया गया। हालांकि, इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।
कौन हैं सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल?
सौरभ चंद्राकर, जो छत्तीसगढ़ के भिलाई का निवासी है, पहले एक जूस की दुकान चलाता था। बाद में उसने महादेव सट्टा एप शुरू किया, जिससे उसने अवैध सट्टेबाजी में करोड़ों रुपये की कमाई की। वह अब एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी सिंडिकेट का मुखिया बन चुका है, जिस पर 5,000 करोड़ रुपये के सट्टेबाजी रैकेट चलाने का आरोप है।
रवि उप्पल भी इसी नेटवर्क का हिस्सा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के अनुसार, महादेव सट्टा एप का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ था, जिसमें 4,000 से अधिक ‘पैनल ऑपरेटर’ काम कर रहे थे। यह अवैध धंधा प्रतिदिन 200 करोड़ रुपये का कारोबार करता था।
कानून की पकड़ से बाहर
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वर्तमान में दुबई में छिपे हुए हैं। इंटरपोल ने सौरभ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। भारत की पुलिस और ईडी लगातार इन दोनों की तलाश कर रही है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
कथा में इन दोनों की उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई लोग इसे धार्मिक आयोजन की गरिमा से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे कानून से बचने का प्रयास मान रहे हैं।