
Priyanka Gandhi Statement
Priyanka Gandhi Statement
रायबरेली, रिपोर्ट नरेंद्र त्रिपाठी
Priyanka Gandhi Statement : रायबरेली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुंशीगंज स्थित किसान शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को मेनिफेस्टो पढ़ने की सलाह दी।प्रियंका गांधी ने कहा कि रोज-रोज हम लोग ही मुद्दों पर बात कर रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी इसी पर ही हम बात कर रहे हैं. मंदिर में ताला लगने को लेकर कहा कि यह एकदम झूठ है।
Air India Express 91 flights Canceled : 100 से अधिक कर्मचारियों ने ली एक साथ मास लीव…. जानें पूरा मामला…कांग्रेस ने पहले ही कह दिया था जो निर्णय आएगा उसका सभी पालन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने पहले ही कहा कि अगर ऐसी कोई स्थिति आए तो सब लोग बैठकर आपस में तय करेंगे. मुद्दे हैं, मुद्दे क्यों नहीं हैं. महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार व किसानों की समस्याएं सबसे बड़े मुद्दे हैं। किसानों की समस्याओं पर डिबेट क्यों नहीं करते हैं?
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं।यह बात चुनाव में स्पष्ट हो गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार, जो उनके नेता हैं, वह महिलाओं के पक्ष में कभी नहीं खड़े हुए. जब महिला ओलंपिक का मेडल लेकर आई तो पीएम मोदी ने उनको बुलाकर चाय पी, फोटो खिंचवाई।मीडिया ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन है।
Priyanka Gandhi Statement
और जब इन महिला खिलाड़ियों ने सड़क पर बैठकर आंदोलन किया और जब इन महिलाओं ने कहा कि हमारे साथ अत्याचार हुआ है तो किसी ने उसको पूछा नहीं।वही उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि मैं अपने परिवार के बारे में चुप रहूं या शर्मिंदा हूं।
Lucknow Crime News : क़ातिल पत्नी और 2 प्रेमी…..पढ़े पूरी स्टोरी
मैं क्यों चुप रहूं या क्यों शर्मिंदा हूं। मुझे अपने परिवार पर गर्व है।इंदिरा गांधी ने देश के लिए इतना कुछ किया. इंदिरा गांधी की शहादत, राजीव गांधी की शहादत पर गर्व है. इंदिरा गांधी मेरी दादी हैं. राजीव गांधी मेरे पिता, क्यों चुप रहूं।मैं अपने भाषणों में कहती रहती हूं कि बाहर से ऐसा लगता है लोग कहते हैं।परिवारवाद है तो कोई भी क्या शहादत दे देगा।