
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi
रायबरेली नरेंद्र त्रिपाठी
Priyanka Gandhi : रायबरेली : रायबरेली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने रायबरेली की सरेनी विधानसभा के कनहा में जनसभा को किया संबोधित।उन्होंने कहा कि दस सालों से आपने अपने जीवन में क्या तरक्की देखी है।इसे पहचानने की जरूरत है। आप टीवी पर बहुत तरक्की देखते हैं लेकिन महंगाई और बेरोजगारी से आपका जीवन मुश्किल हो गया है।
College model made from newspaper : अखबार से बनाया महाविद्यालय का मॉडल, देखें…..
Priyanka Gandhi : आपको सच्चाई पहचानने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने की जरूरत है।रायबरेली के युवाओं ने कहा- शिक्षा पर से GST हटाना चाहिए।प्रियंका जी ने उनकी बात सुनी और कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि नौकरियों और परीक्षाओं के लिए आप जो फॉर्म भरते हैं।उसकी फीस हम माफ करेंगे और अगर आपने शिक्षा के लिए कर्ज लिया है
Marine Drive Raipur : राजधानी स्थित नगर निगम गार्डन में विरोध प्रदर्शन…वीडियो वायरल
तो उसे भी माफ करेंगे।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने रायबरेली के सरेनी विधानसभा के दोसड़का में विशाल जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने अपील की कि आप ऐसी राजनीति की शुरुआत कीजिए जो अहंकार से मुक्त हो। ऐसी सरकार बनाइए जो आपके लिए काम करे।जैसे इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने आपके लिए काम किया। इस बार अपनी सरकार बनाइए। कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताइए।