
Priya Saroj
Priya Saroj : वाराणसी: क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में वाराणसी के शिवपुर मिनी स्टेडियम में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान प्रिया सरोज को बल्ला थामे मैदान पर बल्लेबाजी करते देखा गया। सलवार सूट में बैटिंग करती हुईं प्रिया ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और मैदान में चौके-छक्के भी लगाए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Priya Saroj : टूर्नामेंट का उद्घाटन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
प्रिया सरोज इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। उद्घाटन के बाद उन्होंने खुद बैट थामकर मैदान में उतरने का फैसला किया और पहली ही गेंद को मिस करने के बाद दूसरी गेंद पर शानदार शॉट लगाया। प्रिया का यह आत्मविश्वासी और उत्साही अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आया।
Priya Saroj : 18 नवंबर को रिंकू और प्रिया की शादी
बता दें कि सपा सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई हाल ही में लखनऊ में हुई थी, जिसमें क्रिकेट और राजनीति जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं। दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होने वाली है। तीन साल पहले दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी और अब दोनों अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदलने जा रहे हैं।
Priya Saroj : रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह ने भारत के लिए अब तक 30 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 46 से ज्यादा की औसत से 507 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का संकेत देता है। इसके अलावा उन्होंने दो वनडे मुकाबले भी खेले हैं।