
रायपुर: नगर निगम महापौर एजाज ढेबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रायपुर : नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने अपने कार्यकाल के पांच साल के कार्यों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल कल समाप्त हो जाएगा, लेकिन वे इसे पूर्ण रूप से समाप्त नहीं मानते क्योंकि चुनाव अब तक नहीं हुए हैं। महापौर ने यह भी कहा कि रायपुर को प्रशासक के हाथों नहीं सौंप सकते, क्योंकि रायपुर के 70 पार्षदों को जनता ने चुना है।
उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “हमने रायपुर को स्वच्छता में देश के टॉप 6 शहरों में स्थान दिलाया और 5200 शहरों में रायपुर को 6वां स्थान प्राप्त किया।” महापौर ने यह भी कहा कि पिछले पांच सालों में पीलिया या मलेरिया से संबंधित कोई मरीज नहीं मिला और भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद बीजेपी पार्षद दल द्वारा लगाए गए आरोपों को शबित नहीं किया जा सका।
महापौर ने यह भी वादा किया कि जैसे ही नई परिषद आएगी, वे अपना काम सौंप देंगे और रायपुर के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।