President Draupadi Murmu
President Draupadi Murmu: अंबाला। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन से फ्रांस निर्मित अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। इस मौके पर वायुसेना की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ने राफेल विमान से अंबाला क्षेत्र का चक्कर भी लगाया।

President Draupadi Murmu: कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और एयरफोर्स की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचीं। सुरक्षा कारणों से एयरफोर्स स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं, स्टेशन के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही दी गई।

President Draupadi Murmu: गौरतलब है कि भारत ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं, जिनकी पहली खेप 27 जुलाई 2020 को अंबाला एयरबेस पहुंची थी। इन विमानों को भारतीय वायुसेना की 17वीं स्क्वॉड्रन “गोल्डन एरोज़” में शामिल किया गया है। 10 सितंबर 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की मौजूदगी में इन विमानों का औपचारिक इंडक्शन हुआ था। राष्ट्रपति का यह उड़ान अनुभव वायुसेना के गौरव में एक और अध्याय जोड़ गया है।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






