
Prayagraj News
Prayagraj News : प्रयागराज : नहीं रहा प्रयागराज का बेटा महेंद्र कुमार यादव , शहादत पर उमड़ पड़ा जन सैलाब… नम आँखों से दी गई शहीद को बिदाई…राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व मे बिलीन हो गया शहीद…
किसी ने क्या खूब लिखा है शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा….वतन पर मर मिटने की हशरत लिए प्रयागराज का जवान महेंद्र कुमार यादव भी अपनी माटी पर कुर्बान हो गया!
अपनी कुर्बानी देकर वो अमर हो गया!शहीद बेटे को कन्धा देने के लिए पूरा प्रयागराज उमड़ पड़ा!शहीद बेटे की कुर्बानी पर हर प्रयागराजवासी के आँखों मे आँशुओं का सैलाब उमड़ पड़ा!
हर कोई भारत माता के सपूत का जय जय कार कर रहा था!अंतिम बिदाई देने के लिए क्या आम क्या खास क्या नेता क्या अधिकारी सब सर झुकाकर प्रयागराज के इस लाल को श्रद्धांजलि दे रहे थे!
प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के बसना का महेंद्र कुमार यादव महज 39 साल की उम्र मे देश के लिए कुर्बान हो गया!वो साल 2006 मे सेना मे सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था!
Prayagraj News
शहीद महेंद्र कुमार यादव का विवाह साल 2009 मे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलचपा की रहने वाली आरती से हुआ था!शहीद महेंद्र कुमार यादव की बेटी आरोही एवं जान्हवी का रोरोकर बुराहाल है !
शहीद अपनी छुट्टियां खत्म करके जून महीने मे महेंद्र कुमार यादव वापस अपनी ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ गया था! ये कहकर की वापस आएगा!
लेकिन परिवार को क्या मालूम था की महेंद्र कुमार यादव कभी जिंदा वापस नहीं लौटेगा!महेंद्र कुमार यादव ने तो अपना वादा निभाया, वापस तो लौता लेकिन तिरंगे पर लिपटकर!
ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महेंद्र कुमार यादव शहीद हो गया!बेटे की शहादत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया!प्रशाशनिक अधिकारियो ने अंतिम संस्कार का इंतजाम करवाया!
Jashpur News : मोबाइल की डिमांड पूरी ना होने पर 15 साल की नाबालिग झूल गई फांसी के फंदे पर
छत्तीसगढ़ से सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर बसना गांव पहुचे!तो भारत माता के जयकारों से गांव की गालिया गूंज उठी!तिरंगे मे लिपटे बेटे का शव देखकर पिता राम आधार यादव फक्र महसूस कर रहे थे
तो वही शहीद की पत्नी आरती एकटक निहारे जा रही थी!शव को लिपटकर पत्नी चीख पड़ी तो मा बदहवास होकर गिर पड़ी!हर आंखे नम थी!
सेना के जवानो ने परिजनों को सँभालते हुए शहीद को गार्ड आफ आनर देकर राजकीय सम्मान दिया!सेना के जवानो ने पार्थिव शरीर को कन्धा दिया!
झूंसी के छतनाग मे शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया!शहीद महेंद्र कुमार यादव का भाई उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही योगेंद्र यादव ने शहीद को मुखगनी दी!जिसके बाद वतन पर मर मिटने वाला शहीद महेंद्र कुमार यादव पंचतत्व मे बिलीन हो गया!!