
Prayagraj news
Prayagraj news : प्रयागराज : प्रयागराज रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है!12 साल पहले टिकट लेने के लिए लाइन में लगा बुजुर्ग का बेटा अचानक गायब हो गया!
बुजुर्ग हैरान और परेशान होकर अपने 11 साल के बेटों को ढूढ़ना शुरू किया लेकिन बेटा नहीं मिला! बुजुर्ग ने मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस से किया लेकिन बच्चे की सुराग नहीं मिली ! अब पीडित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है….
पूरा मामला जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव से है!नियाज अहमद का आरोप है की 12 साल पहले किसी काम से अपने बेटे के साथ इलाहाबाद गया हुआ था !
घर वापसी के समय टिकट लेने के लिए लाइन मे लगा था तभी अचानक बच्चा गायब हो गया! बुजुर्ग घबराकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी!
कुछ देर ढ़ूढ़ने के बाद भी बच्चा नहीं मिला घबराये पिता ने मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी लेकिन जीआरपी पुलिस भी बच्चे को नहीं ढूढ़ पाई, असहाय पिता रोता बिलखता घर वापस आ गया!
सुबह नजदीकी थाना मीरगंज जाकर लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की!लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी जौनपुर पुलिस बच्चे को नहीं ढूढ पाई!
Prayagraj news
अचानक 12 साल बाद गायब बच्चे ने अपने पिता के पास फोन कर सारी दास्ता बया की! 1 महीने लाचार पिता फोन पर बात करता रहा लेकिन बच्चा वापस नहीं आ पाया!
घबराया पिता अपने बच्चे से मिलने बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के हजरतनगर गांव पहुंच गया!जहाँ बच्चे से मिलकर पीड़ित पिता के कलेजे मे ठंढक पहुंची!
पीड़ित पिता का आरोप है की बेटे को घर वापस चलने की बात कही तो बंधक बनाये लोगो ने आने नहीं दिया! पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत बिजनौर पुलिस से किया लेकिन कोई सहायता बिजनौर पुलिस ने नहीं किया!
रोता बिलखता पिता घर वापस चला आया, पीड़ित मीरगंज थाने मे लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है!बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है..
Singhania Buildcon Group : मेगा लोन मेला : प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए शानदार अवसर
अब देखने वाली बात है की जौनपुर पुलिस क्या पीड़ित बुजुर्ग के बेटे को बंधक बनाये लोगो के चंगुल से छुड़ा कर न्याय दिला पायेगी!या फिर पीड़ित बुजुर्ग को दर दर की ठोकरे ही खानी पड़ेगी….