
Prayagraj News
Prayagraj News : प्रयागराज : खबर प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील क्षेत्र के धौरहरा गाँव से है!जंहा पर पीड़ित किसान पन्नालाल मौर्य का आरोप है की! पीड़ित किसान के भूमिधरी ज़मीन पर
राजस्व विभाग की टीम ने जबरन पत्थर नसब कर दिया! पीड़ित किसान गिड़गिड़ाता रहा राजस्व कर्मियों से फरियादें करता रहा भला कौन सुनता है! इतना ही नहीं पीड़ित किसान का कहना है
की विपक्षी रिटायर्ड कानूनगो है, शायद यही वजह है की उसकी फरियाद कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है! थाने पर बैठे जिम्मेदार डांट कर भगा देते है! आखिर ये कैसा न्याय है
Prayagraj News
एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का हंटर दबंग और भूमाफियाओ के विरुद्ध लगातार चल रहा है! लेकिन प्रयागराज मे आज भी लापरवाह बेपरवाह राजस्व कर्मियों के
मनमानी रवैये से क्षेत्र की जनता को आये दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है! पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी है!देखने वाली बात होगी की दबंगो के विरुद्ध शासन प्रशासन कब कार्यवाही करता है!!