Check Webstories
Prayagraj News
मनीष यादव, प्रयागराज Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे भूमाफियाओ के हौसले इस कदर बुलंद है की!गरीब किसान की पुस्तैनी जमीन पर भूमाफिया जबरन कब्ज़ा जमा रहा है! भूमाफियाओ पर सरकार लाख कार्यवाही करती हो लेकिन इन दबंग भूमाफियाओ को ना तो शाशन का डर है ना ही प्रशाशन का! UP Bijnor Murder Case : बड़ी बहन ने की 2 छोटी बहनों की गला दबाकर हत्या…वीडियो Prayagraj News : दबंग भूमाफियाओ का कारनामा ही इस बात की गवाही देता है की! दबंग भूमाफिया शाशन प्रशाशन को खुलेआम चुनौती दे रहा है ! शाशन प्रशाशन इन भूमाफियाओ के कारनामें से अनभिज्ञ बना हुआ है! आखिर शाशन,प्रशासन इन भूमाफियाओ पर कार्यवाही क्यों नहीं करता!क्या शाशन प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है!अगर समय रहते प्रशाशन ने नही चेता तो बड़ी अनहोनी हो सकती है!Prayagraj News
पूरा मामला प्रयागराज हंडिया तहसील क्षेत्र के रघुनाथपुर किराव का है! पीड़ित किसान मुरलीधर पाल का आरोप है की उसकी पुस्तैनी जमीन पर लालबहादुर पाल जबरन कब्ज़ा जमा रहा है!पीड़ित के मना करने पर लालबहादुर एवं उसके परिवार के सदस्य जबरन पीड़ित किसान के Amethi Breaking : अमेठी में पांचवें चरण के साथ चुनाव प्रचार में बचे 36 घंटे… घर पर चढ़कर मार पीट जैसी घटना को अंजाम देते है! जबकि SDM हंडिया एवं तहसीलदार हंडिया के आदेश पर राजस्व विभाग ने पुलिस प्रशासन के साथ पीड़ित किसान मुरलीधर पाल को कब्ज़ा दिलवाया था! पीड़ित किसान की जमीन पर दबंग लालबहादुर पाल जबरन कब्ज़ा करना चाहता है! लालबहादुर पाल के नाम पर ना तो जमीन है!और राजस्व विभाग के किसी भी अभिलेखों मे लालबहादुर का नाम भी दर्ज नहीं है!दबंगई के दम पर पीड़ित किसान मुरलीधर पाल को डरा धमकाकर जबरन उसकी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करना चाहता है!पीड़ित किसान ने उक्त मामले की शिकायत हंडिया पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो से कर चुका है!अब देखना दिलचस्प होगा की ऐसे दबंग एवं भू माफिया के खिलाफ शासन प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है!!Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.