
Prayagraj Mahakumbh 2025 : कुम्भ के लिए 390 बसों का होगा गोरखपुर से संचालन
गोरखपुर : Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज 2025,महाकुंभ के लिए गोरखपुर रोडवेज में बड़ी तैयारी चल रही है गोरखपुर परिक्षेत्र के सात जिलों के साथ पश्चिम बिहार के जिलों के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में ले जाने के लिए गोरखपुर परिवहन 390 बसों का संचालन करने जा रहा है.जिनसे करीब 16 हजार श्रद्धालु एक
दिन में यात्रा कर सकेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख तक पहुंच सकती है.इसके अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र से 2300 से भी अधिक बसें गुजरेंगी जिसमें सवार होकर यहां के श्रद्धालु, प्रयागराज में महाकुंभ स्नान और दर्शन के लिए जा सकेंगे।
गोरखपुर से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली बसों में खास बात ये होगी कि ये सभी बसें भगवा रंगों में रंगी होगी.प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर परिक्षेत्र बेहद खास स्थान रखता है.
जिसे ध्यान में रखते हुए गोरखपुर रोडवेज 390 बसों को खास तौर पर तैयार करा रहा है। ये सभी बसें गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 स्थानों से होकर महाकुंभ मेला के लिए आएंगी-जाएंगी.
गोरखपुर परिक्षेत्र के सभी बस डिपो में, महाकुंभ के दौरान, यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है,इसके साथ ही रोडवेज ने, 40 लोगों के लिए एडवांस बुकिंग कराने पर, बस उनके गांव से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाएगी.इस परिक्षेत्र में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज,
बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों में आने वाले बस डिपो शामिल हैं गोरखपुर रोड़वेज परीक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह का कहना है कि, कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही इन बसों को 38 स्थानों से होकर गुजारा जा रहा है. जिससे, कोई भी गांव
और कस्बा छूटने न पाये. उन्होंने कहा कि अर्ध कुंभ 2019 के दौरान इस क्षेत्र से लगभग 1300 बसें संचालित हुई थीं.जिसमें ये देखा गया था कि गोरखपुर के दक्षिणांचल का जो क्षेत्र है वहां से यात्रियों की बड़ी संख्या इसमें शामिल हुई थी. इसलिए इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन
निगम के कर्मचारियों को इसके लिए तैयार किया गया है.इसके साथ ही मौजूदा समय में काम कर रहे हेल्पलाइन नंबर 9451063836 के साथ कई और नंबर भी जारी किए जाएंगे प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र में 38 मेला प्वाइंट तय किए गए हैं. इन मेला क्षेत्रों से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संभावित संख्या का आंकलन कर बसों का आवंटन किया गया है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.