
Prayagraj Crime Update
Prayagraj Crime Update
मनीष यादव!प्रयागराज
Prayagraj Crime Update : प्रयागराज : महिला की हत्या मामले मे 5 गिरफ्तार!फूलपुर पुलिस ने भेजा जेल….फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बसना खास मे दो पक्षो के बीच चले लाठी डंडे व लोहे की राड से हुए हमले मे सावित्री देवी की मौके पर मौत हो गई थी!
Prayagraj Crime Update : जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल था! मृतक पक्ष की तहरीर के आधार पर फूलपुर पुलिस ने 7 लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया था!
Balodabazar Breaking : भाजपा के 5 सदस्यी जांच दल बलौदाबाजार रवाना …वीडियो
फूलपुर पुलिस ने करन सिंह, दीपू सिंह, दीनू सिंह, अनिरुद्ध सिंह एवं शशि सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!फूलपुर इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह का कहना है की अन्य लोगो को तलाश की जा रही है!!