
PoliceCommissionerate System in Raipur : पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने 7 IPS अफसरों की ड्राफ्ट कमेटी का गठन,ADG प्रदीप गुप्ता को मिली कमान, देखें लिस्ट
रायपुर। PoliceCommissionerate System in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने शासन के निर्देश पर 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी को कमिश्नरेट सिस्टम का ड्राफ्ट तैयार करने और उसके क्रियान्वयन की रणनीति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
PoliceCommissionerate System in Raipur : कमेटी में ये अधिकारी शामिल

PoliceCommissionerate System in Raipur : 1 नवंबर से शुरू हो सकता है कमिश्नरेट सिस्टम
सूत्रों के अनुसार, सरकार की मंशा है कि 1 नवंबर (राज्योत्सव) के मौके पर रायपुर में इस प्रणाली की औपचारिक शुरुआत की जाए। अगर विधानसभा सत्र से पहले कानून लाना संभव नहीं हुआ तो राज्यपाल से अध्यादेश जारी कराने का विकल्प अपनाया जा सकता है।
PoliceCommissionerate System in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ती आबादी और अपराध नियंत्रण के लिए लंबे समय से पुलिस कमिश्नरेट मॉडल की मांग की जा रही थी। माना जा रहा है कि जल्द ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे लॉ एंड ऑर्डर और आपात स्थिति में पुलिस को ज्यादा अधिकार मिलेंगे।