
Hum Hum Spa Center Rewa
Hum Hum Spa Center Rewa : रीवा : हम हम स्पा सेंटर में पुलिस की दबिश,कई संदिग्ध युवक युवतियों को पुलिस ने लिया कब्जे में पूछता जारी मसाज सेंटर के नाम पर अवैध कारोबार की जानकारी के बाद सीएसपी ने टीम के साथ की छापे मार करवाई
रीवा के खुटेही में स्थित एक बिल्डिंग में अवैध कारोबार की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मसाज सेंटर में छापा मार कार्रवाई की है
यह कार्यवाही सीएसपी रितु उपाध्याय की अगवाई में की जा रही है जिसमें अमहिया थाना प्रभारी एवं का भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है
मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के बाद देर रात यह कार्रवाई खुटेही स्थित हम हम मसाज सेंटर में की गई है जहां अरुणाचल प्रदेश की चार लड़कियां एवं लड़के पाये गये हैं जिनसे अभी पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है
Hum Hum Spa Center Rewa
बताया जा रहा है कि कुछ लड़कियां बाहर से भी आकर यहां मसाज सेंटर में काम करती थी हालांकि इस पूरी कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक
रितु उपाध्याय के द्वारा स्पा सेंटर में काम कर रही लड़कियों के साथ अभी पूछताछ की जा रही है वहीं पकड़े गए युवकों को थाने भेजा गया है
कार्यवाही खुटेही मस्जिद के सामने स्थित एक बिल्डिंग में चल रही है जहां चार की संख्या में लड़कियां मिली है
बिल्डिंग में चल रहे इस कारोबार की शिकायत होने के बाद यह कार्रवाई आज नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय की अगुवाई में शुरू की गई है
आज रायपुर में ही रहेंगे सीएम साय, शिक्षक दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय का कहना है कि अभी पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें से सभी लड़कों को थाने भेजा गया है।
वही लड़कियों से मसाज सेंटर के अंदर ही नगर पुलिस अधीक्षक सहित महिला पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है