
PM Narendra Modi In Bilaspur: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33,700 करोड़ की सौगात...
बिलासपुर: बिलासपुर में आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में पीएम मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को ऊर्जा, रेलवे, शिक्षा और सड़क क्षेत्रों में बड़ी सौगात मिली है।
सीएम साय ने याद दिलाया कि डेढ़ साल पहले पीएम मोदी ने राज्य की जनता से कांग्रेस सरकार को हटाने का आह्वान किया था, जिसके बाद बीजेपी सरकार बनी और नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में भी पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने इसे ‘मोदी की गारंटी’ का नतीजा बताया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपीं और अभनपुर-रायपुर के बीच नवा रायपुर होकर स्पेशल मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री साय ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के विकास में दिए गए विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “PM Narendra Modi In Bilaspur: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33,700 करोड़ रुपये की सौगात…”