
PM Mudra Loan Fraud
PM Mudra Loan Fraud
PM Mudra Loan Fraud :अगर आपके पास भी पीएम मुद्रा लोन के नाम पर कॅाल या मैसेज आ रहे हैं तो अलर्ट हो जाए . क्योंकि मार्केट में इन दिनों डिजिटली एक्टीव हैं. इन ठगों ने अब मुद्रा लोन के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है.
PM Mudra Loan Fraud :अभी तक ये हजारों युवकों को ठग चुके हैं. इसलिए यदि आपके पास भी कोई इस तरह का कॅाल या मैसेज आ रहा है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि हो सकता है ये कॅाल आपको चूना लगाने के लिए ही आ रहा हो.. साइबर सेल में दर्जनों शिकायत इस तरह आ रही हैं. साइबर सेल ने जागरुकता को ही सुरक्षा बताया है..
PM Mudra Loan Fraud
इस तरह लगाते हैं चुना
सबसे पहले कॅालर आपको मुद्रा लोन काफी कम ब्याजदर पर लेने का ऑफर देगा. इसके बाद ऑनलाइन ही पूरा पेपर वर्क करा लेगा. यही नहीं आपके व्हाट्सप नंबर पर लोन सेंशन का लेटर भी भेज देगा. उसके बाद फिर आपसे पेपर वर्क, सर्विस चार्ज और जीएसटी
तमाम तरह के चार्ज के नाम पर पैसा वसूला जाएगा. इसलिए पीएम मुद्रा के नाम पर कोई भी कॅाल आए तो उसे इग्नोर करे. क्योंकि हो सकता है ये कॅाल उसी गिरोह के किसी ठग का हो. अब पहले ये लोग हजारों लोगों को चूना भी लगा चुके हैं. इस कारण साइबर सेल ने अलर्ट रहने की सलाह दी है.