PM Mudra Loan Fraud : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर फ्रॉड, अकाउंट सीधा खाली…अलर्ट जारी

PM Mudra Loan Fraud

PM Mudra Loan Fraud

PM Mudra Loan Fraud :अगर आपके पास भी पीएम मुद्रा लोन के नाम पर कॅाल या मैसेज आ रहे हैं तो अलर्ट हो जाए . क्योंकि मार्केट में इन दिनों डिजिटली एक्टीव हैं. इन ठगों ने अब मुद्रा लोन के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है.

Banswara Rajasthan News : पीएम मोदी के खिलाफ बयान अर्जुन सिंह बामनिया को भारी पड़ा…आयोग ने भेजा नोटिस…देखें वीडियो

PM Mudra Loan Fraud :अभी तक ये हजारों युवकों को ठग चुके हैं. इसलिए यदि आपके पास भी कोई इस तरह का कॅाल या मैसेज आ रहा है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि हो सकता है ये कॅाल आपको चूना लगाने के लिए ही आ रहा हो.. साइबर सेल में दर्जनों शिकायत इस तरह आ रही हैं. साइबर सेल ने जागरुकता को ही सुरक्षा बताया है..

PM Mudra Loan Fraud

CG Board Result 2024 Released : सीएम विष्णुदेव साय ने छात्र छात्राओं को दी बधाई…ट्वीट कर लिखा शाबाश बेटियों….

इस तरह लगाते हैं चुना
सबसे पहले कॅालर आपको मुद्रा लोन काफी कम ब्याजदर पर लेने का ऑफर देगा. इसके बाद ऑनलाइन ही पूरा पेपर वर्क करा लेगा. यही नहीं आपके व्हाट्सप नंबर पर लोन सेंशन का लेटर भी भेज देगा. उसके बाद फिर आपसे  पेपर वर्क, सर्विस चार्ज और जीएसटी

तमाम तरह के चार्ज के नाम पर पैसा वसूला जाएगा.  इसलिए पीएम मुद्रा के नाम पर कोई भी कॅाल आए तो उसे इग्नोर करे. क्योंकि हो सकता है ये कॅाल उसी गिरोह के किसी ठग का हो. अब पहले ये लोग हजारों लोगों को चूना भी लगा चुके हैं. इस कारण साइबर सेल ने अलर्ट रहने की सलाह दी है.

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया।