
PM Modi Birthday : मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े नायक : सीएम डॉ मोहन
PM Modi Birthday : भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में सेवा सप्ताह शुरू किया गया है। वहीं उनके जीवन पर प्रदर्शनी का भी शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े नायक है। उनके नेतृत्व में हमारी अर्थव्यवस्था 5 वे नंबर पर आई है। आज उनकी जीवनी पर प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन ने पत्रकारों के लिए घोषणा की बीमा की राशि में सरकार मैचिंग राशि मिलाएगी। पत्रकारों को पिछली बार की तरह कम राशि देना होगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि- प्रदेश कार्यालय में और हर जिले में सेवा सप्ताह शुरू किया गया। प्रधानमंत्री लगातार देश की सेवा कर रहे हैं।
उनके जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह बीजेपी ने शुरू किया है। अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम अच्छे लगातार चलेंगे। हम सब उनके शतायु होने की भगवान से कामना करते हैं। आज मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए बीमा की सौगात दी है।