
PM MODI आज 'मिशन मौसम' की करेंगे शुरुआत
PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत करेंगे। इस मिशन का उद्देश्य भारत को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाना है।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे मौजूद जनसमूह को संबोधित करेंगे।
‘मिशन मौसम’ से जुड़े इस पहल के तहत मौसम की भविष्यवाणी को और सटीक बनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह मिशन देश में मौसम संबंधी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहल भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करेगी, जो जलवायु और मौसम की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.