
PM Modi UK Visit
PM Modi UK Visit: नई दिल्ली/लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे के अंतिम दिन लंदन के प्रसिद्ध चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस ऐतिहासिक भेंट के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से चर्चा में रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए।
PM Modi UK Visit: यह समझौता न केवल दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भारत के लिए बेहद लाभकारी साबित होने की उम्मीद है। समझौते के बाद अब भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन में बड़े अवसर मिलेंगे, जिससे भारत का कुल निर्यात 10 से 12 अरब डॉलर (86 हजार करोड़ से 1.1 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ सकता है।
PM Modi UK Visit: ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने इस समझौते को “ऐतिहासिक” करार देते हुए कहा कि यह ब्रिटेन में रोजगार और निवेश को बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि इस डील के तहत करीब 3 लाख करोड़ रुपये तक सालाना व्यापार बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 70 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश और व्यापारिक सौदों को मंजूरी दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कीर स्टार्मर ने कहा कि भारत के साथ यह करार दोनों देशों के लिए ‘विन-विन’ स्थिति है।
PM Modi UK Visit: भारत के लिए यह FTA कई क्षेत्रों में फायदेमंद होगा। समझौते के तहत ब्रिटेन में भारत से लेदर, फुटवियर, टेक्सटाइल, खिलौने, जेम्स एंड ज्वेलरी जैसे लेबर-इंटेंसिव प्रोडक्ट्स पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटा दी जाएगी। इससे भारतीय उत्पाद ब्रिटेन में सस्ते होंगे, जिससे उनकी मांग बढ़ेगी और देश के लाखों छोटे उद्योगों को फायदा होगा। सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापार को दोगुना किया जाए। इस डील को भारतीय कैबिनेट से भी पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
PM Modi UK Visit: फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) दो या अधिक देशों के बीच होने वाला एक व्यापार समझौता होता है, जिसका उद्देश्य वस्तुओं और सेवाओं के आयात-निर्यात को आसान बनाना है। इसमें टैक्स या ड्यूटी में भारी छूट दी जाती है या उसे पूरी तरह हटा दिया जाता है। इससे कंपनियों को प्रतिस्पर्धी लाभ मिलता है, जिससे उत्पादों की कीमत घटती है और उपभोक्ता लाभान्वित होते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.