
PM Modi UK Visit
लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन पहुंचते ही प्रवासी भारतीयों ने ज़ोरदार स्वागत किया। लंदन की सड़कों पर ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों के साथ तिरंगा लहराया गया। पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका समर्पण और जुनून उत्साहवर्धक है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने यह दौरा भारत-ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूती देने वाला बताया। पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए रोजगार, समृद्धि और विकास के नए द्वार खोलेगी।
ब्रिटिश PM और किंग चार्ल्स से होगी अहम मुलाकात
पीएम मोदी गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में रक्षा, व्यापार और तकनीक जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहराने पर जोर रहेगा। साथ ही भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी औपचारिक सहमति की संभावना जताई जा रही है।
ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के भारत में कैंपस खोलने के प्रस्ताव पर भी बातचीत होगी। विदेश सचिव के अनुसार, 2021 से शुरू हुई ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं।
इसके बाद पीएम मोदी जाएंगे मालदीव
यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के न्योते पर हो रही इस यात्रा के बाद पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मालदीव भी जाएंगे। यह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के कार्यभार संभालने के बाद मोदी की पहली यूके यात्रा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.