
PM Modi said in Trinidad
PM Modi: बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह थोड़ी देर में एचएएल हवाईअड्डे पहुंचेंगे और केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही, वह अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली रवाना करेंगे।
PM Modi: प्रधानमंत्री इसके बाद आरवी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचकर 19.15 किमी लंबी येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 5,056.99 करोड़ रुपये है। इस लाइन पर 16 स्टेशन हैं, जिनमें रागीगुड्डा, बीटीएम लेआउट, इलेक्ट्रॉनिक सिटी और बोम्मासांद्रा शामिल हैं। वह स्वयं इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो से यात्रा करेंगे। दोपहर 12:50 बजे, पीएम आईआईआईटी बेंगलुरु में मेट्रो फेज-3 (ऑरेंज लाइन) की आधारशिला रखेंगे, जो 44.65 किमी लंबी होगी और इसकी लागत 15,611 करोड़ रुपये है।
PM Modi: वंदे भारत ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी, जिनमें 590 सीटें (7 चेयर कार + 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार) होंगी। इनकी औसत गति 73 किमी/घंटा और टिकट की कीमत 1,500 रुपये से शुरू होगी। नागपुर-पुणे ट्रेन 881 किमी के साथ सबसे लंबा वंदे भारत रूट है। प्रधानमंत्री दोपहर 2:45 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.