
PM Modi Tenure Record
PM Modi Tenure Record: नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी आज तक लगातार सबसे अधिक समय तक पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब तक लगातार सबसे लंबी अवधि (16 वर्ष 286 दिन) तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के पास है।
PM Modi Tenure Record: बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लेंगे। इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर रहीं। अगर राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर सरकार का नेतृत्व करने की बात करें, तो नरेंद्र मोदी सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक विशेष रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कुल 24 सालों तक शासन किया है।
PM Modi Tenure Record: स्वतंत्रता के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म देश की स्वतंत्रता के बाद हुआ है। वो सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं। इसके अलावा, वो पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए हैं। उनके नाम लगातार दो बार चुने जाने वाले पहले और अकेले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
PM Modi Tenure Record: पूर्ण बहुमत पाने वाले पहले गैर- कांग्रेसी
प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने वाले पहले और इकलौते गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं। वो इंदिरा गांधी (1971) के बाद पूर्ण बहुमत से दोबारा चुने जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। पंडित नेहरू के अलावा, पीएम मोदी ऐसे एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी दल के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनावों में जीत हासिल की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.