PM Modi
PM Modi: लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी की शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा।
PM Modi: इस हाई लेवल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य अटल जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना और पीएम मोदी के स्वागत की व्यापक रणनीति तैयार करना रहा। जानकारी के मुताबिक, केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रस्तावित भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
PM Modi: बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ वोटर लिस्ट शुद्धिकरण और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि अवैध और फर्जी वोटरों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाया जाएगा।
PM Modi: वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष के विरोध पर पलटवार करते हुए कहा कि एसआईआर चुनाव आयोग की संवैधानिक प्रक्रिया है। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि विपक्ष को सही पहचान और पारदर्शिता से परेशानी है। पार्टी का मानना है कि इन कदमों से 2027 के चुनाव में जनता का भरोसा और मजबूत होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






