PM Modi
PM Modi : मस्कट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में ओमान यात्रा को ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ पूरा करते हुए भारत के लिए प्रस्थान किया। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उन्हें भावपूर्ण और सम्मानजनक विदाई दी। विदाई के दौरान दोनों नेताओं के बीच दिखाई दी आत्मीयता ने भारत-ओमान के मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों को एक बार फिर रेखांकित किया।
PM Modi : एयरपोर्ट पर उप प्रधानमंत्री सैयद सईद और प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया और गले लगकर परस्पर सम्मान व्यक्त किया। इस दौरान ओमान के उप प्रधानमंत्री ने भारतीय परंपरा के अनुसार ‘नमस्ते’ कर प्रधानमंत्री को विदा किया, जबकि पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर शुभकामनाएं दीं। यह दृश्य दोनों देशों के सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों की गहराई को दर्शाता नजर आया।
PM Modi : ओमान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रदान किया। वर्ष 1970 में शुरू किए गए इस प्रतिष्ठित सम्मान से अब तक दुनिया के चुनिंदा नेताओं को ही नवाजा गया है, जिनमें ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, जापान के सम्राट अकिहितो, नेल्सन मंडेला और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी को मिला यह सम्मान उनका 29वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में भारत-ओमान संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर सहमति जताई, जिसे भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक और दूरगामी कदम माना जा रहा है।
PM Modi : इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। साथ ही, व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
PM Modi : सीईपीए को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह समझौता आने वाले दशकों तक भारत और ओमान के संबंधों को दिशा देगा। उन्होंने इसे 21वीं सदी में साझा विकास, भरोसे और नई ऊर्जा का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि यह समझौता दोनों देशों के व्यापार और निवेश को नई मजबूती देगा।
PM Modi : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम मस्कट पहुंचे थे, जहां उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका स्वागत किया था। औपचारिक बैठकों और सम्मान समारोहों के साथ यह दौरा भारत-ओमान संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






