भोपाल। भोपाल सहित दुनिया भर में अपनी शायरी से लोगो का दिल जीत चुके राजधानी के शायर अंजुम बाराबंकवी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को लेकर लिखी गई गजल के बाद शायर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी फैन हो गए है। दरअसल शायर अंजुम बाराबंकवी ने’ डर लगता हैं मगर पास है दशरथ नंदन,मेरी हर सांस का विश्वास है दशरथ नंदन’ शीर्षक गजल लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्पीड पोस्ट की थी।
जब शायर की चिट्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंची तो उन्हें गजल खूब पसंद आई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखकर भोपाल के शायर की तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शायर की तारीफ़ में लिखे गए पत्र के मुताबिक़ मोदी ने शायर की भगवान श्री राम के प्रति भावनाओं को सराहनीय बताया और लिखा कि आप जैसे देशवासियों की ओर से किया जा रहे प्रयास राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।
पीएम ने अपने पत्र में लिखा कि स्नेहपूर्ण पत्र के माध्यम से अपने विचारों को मुझे साझा करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की 1 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी प्रसन्नता को राम गजल में लिखकर अभिव्यक्त करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। राम गजल में प्रभु श्री राम के प्रति अपने प्रेम को आपने बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया है। शायर अंजुम कहते हैं कि मेरे जीवन पर राम का बड़ा प्रभाव है।
इसलिए राम पर गजल लिखी है ओर आगे भी लिखेंगे। अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। शायर अंजुम बाराबंकवी बताते हैं कि राम का व्यक्तित्व उन्हें बचपन से ही प्रभावित करता रहा है। राम भले ही पुत्र के रूप में हो, भाई के रूप में हो या पति के रूप में हो या फिर वह राजा के रूप में राम हो ने जो मानक स्थापित किए हैं, वह कोई और नहीं कर सकता हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.