
PM in Bhopal today : भोपाल में आज PM का सवा किलोमीटर स्पेशल रोड शो...
PM in Bhopal today : भोपाल : भोपाल में आज PM का सवा किलोमीटर लंबा रोड शो रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर इलाके में बैरिकेडिंग SPG कमांडो समेत थ्री लेयर सुरक्षा
PM in Bhopal today : रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर समेत कई इलाकों में बैरिकेडिंग की गई रोड शो मालवीय नगर के कुशाभाऊ कंवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) से शुरू होकर रोशनपुरा अपेक्स बैंक तिराहा तक रहेगा।
रोड शो के बाद पीएम कारकेट अटल पथ चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुड़कर जवाहर चौक, डिपो चौराहा, स्काउट गाइड तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड से लालघाटी होते हुए पुराना विमानतल पहुंचेंगे।
पीएम मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है
पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेंगे। रोड-शो वाले रूट पर बैरिकेडिंग भी की गई है। पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का सुपर विजन एडीजी चंचल शेखर और 30 IPS अधिकारियों के हवाले है