
Plane Crashes in Thailand
Plane Crashes in Thailand: बैंकॉक: थाईलैंड के तटीय शहर हुआ हिन के निकट रॉयल थाई पुलिस का एक छोटा विमान समुद्र में क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी छह पुलिस अधिकारियों की जान चली गई। यह हादसा मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे हुआ।
Plane Crashes in Thailand: पुलिस प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया कि विमान पैराशूट प्रशिक्षण के लिए टेस्ट उड़ान पर था। हादसा हुआ हिन हवाई अड्डे के पास समुद्र में हुआ, जहां विमान तट से करीब 100 मीटर दूर पानी में जा गिरा। घटनास्थल की तस्वीरों में विमान दो हिस्सों में टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।
Plane Crashes in Thailand: प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ मॉडल का प्रतीत होता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। प्राचुआब किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, विमान में सवार सभी छह व्यक्ति पुलिस अधिकारी थे। इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अधिकारी ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
Plane Crashes in Thailand: हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अर्चायोन ने बताया कि जांचकर्ता ब्लैक बॉक्स और अन्य साक्ष्यों के जरिए दुर्घटना की वजह तलाश रहे हैं। इस दुखद घटना से पुलिस बल और स्थानीय समुदाय में शोक व्याप्त है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.