Pilibhit Road Accident
मुनेंद सिंह, पीलीभीत
Pilibhit Road Accident : पीलीभीत में मेरठ से मजदूरों को लेकर आ रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
Sitapur Sadar Lok Sabha : राम भक्त और रामद्रोहियों के बीच हो रहा है लोकसभा चुनाव : योगी आदित्यनाथ
Pilibhit Road Accident : दरअसल लखीमपुर जिले के रहने वाले लोग बीते दिनों मेरठ इलाके में गन्ना छीलने के लिए गए थे। काम पूरा होने के बाद सभी लोग डीसीएम में सवार होकर शुक्रवार सुबह घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान गजरौला थाना क्षेत्र में बिजली घर के पास डीसीएम चालक को नींद आ गई।
डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान चालक सरजीत, महिला शबीना व रेशमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 33 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
Parshuram Jayanti 2024 : भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती आज…
पुलिस ने क्रेन से डीसीएम हटवाकर घायलों को निकाल सड़क हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान मौके पर घायलों को निकालना काफी मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद गजरौला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से डीसीएम को हटाया और घायलों को बाहर निकाला।डीएम-एसपी मौके पर
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएमओ आलोक कुमार डॉक्टरों की टीम के साथ इमरजेंसी पहुंच गए और इलाज की व्यवस्था करवाई। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। डीएम ने बताया कि शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन कैजुअल्टी हुई है। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.