Pilibhit News : चुनावी रंजिश में विवाद फिर फायरिंग.....
Pilibhit News : पीलीभीत : पीलीभीत में 10 साल पहले चुनाव के दौरान हुई हत्या के बाद मुलजिमों के बरी हो जाने के मामले में एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान एक आरोपी ने गोली चला दी।
गोली लगने से चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी गोली चलाने वाले आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दिया। खूनी संघर्ष के दौरान घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरा वाले नंबर दो गांव का बताया जा रहा है। जहां गांव के रहने वाले जागन लाल के बेटे की 10 साल पहले चुनाव के दौरान हत्या हो गई थी। जागन लाल ने पूरे मामले में गांव के ही रहने वाले प्रेम पाल पक्ष पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को दोष मुक्त कर दे दिया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चलती थी।
बताते हैं कि पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर जागन लाल ने आवेश में आकर मंगलवार को अपनी लाइसेंस बंदूक लेकर प्रेम शंकर के घर पर चढ़ाई कर दिया। फायरिंग करना शुरू किया जिससे गोली लगने से 4 लोग घायल हो गए।
जिसमें प्रेम शंकर, ओम अनिल और रजनीश घायल हुए हैं। घटना के बाद प्रेम शंकर पक्ष के लोगों ने गोली चलाने वाले आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई।
घटना के दौरान घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही गांव में भी कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है
