
विद्युत विभाग की मनमानी, बेतहाशा बिजली बिलों से लोग परेशान
बालोद : बालोद जिले के डौण्डी लोहारा ब्लाॅक में विद्युत विभाग की मनमानी का मामला सामने आया है…..जहां के बगईकोन्हा गांव में सिंगल बत्ती वाले मीटर कनेक्शन हितग्राहियों को अचानक बेतहाशा रूपयों वाला बिजली बिल थमा दिया गया है….जिस कनेक्शन में पहले 50 से 200 रूपये तक बिजली का बिल आता था वहां 30 हजार से 63 हजार रूपये तक बिजली बिल आया है.
बगईकोन्हा गांव के रहने वाले नकुल के घर इस माह बिजली का बिल 62 हजार 990 रूपये आया है…..नकुल का बेटा मुरली पत्थर खदान में मजदूरी करने जाता है….और उसी मजदूरी से होने वाली आमदानी से अपने परिवार का गुजारा चलाता है….
.रहने के लिए उनके पास ठीक से घर भी नहीं है। कुछ दिन पहले गांव में पुराने मीटर को हटाकर नया मीटर लाया गया….पहले उनके घर में 100 से 120 रूपये बिजली का बिल आता था….लेकिन अचानक 62990 रूपये बिजली का बिल आने से वह हैरान है…..
महावीर के घर का हाल भी कुछ इसी तरह है….उनके घर इस माह 37 हजार 830 रूपये विद्युत विभाग की ओर से बिजली का बिल थमाया गया है….उनका परिवार भी गरीब वर्ग से है….जिनका घर तो पक्का है लेकिन प्लास्टर कराने के भी पैसे नहीं है….
जैसे तैसे मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चला रहे हैं…..खेती कर जो धान की पैदावार हुई है उसे भी बेचने के बाद वह बिजली का बिल चुकारा नहीं कर पायेंगे….उनका कहना है कि भले ही बिजली का कनेक्शन काट दे लेकिन वह बिजली बिल नहीं पटायेंगे।
इसी तरह पवन सिंह दुग्गा के घर भी 50-100 रूपये आने वाला बिजली का बिल अचानक इस माह 24950 रूपये आया है और दया राम के घर भी विद्युत विभाग की ओर से मनमानी करते हुए 38 हजार 670 रूपये बिजली का बिल भेजा गया है।
जिन लोगों के घर अधिक बिजली का बिल आया है उनके घर में न फ्रीज है और न ही टीवी…..सभी के घर सिंगल बत्ती कनेक्शन है…..पूरे मामले को लेकर हमने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह विभागीय काम से रायपुर गये हुए हैं।