
Pendra Breaking
Pendra Breaking : पेंड्रा : शिवघाट नदी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत परिवार में पसरा मातम मरवाही थाना क्षेत्र के शिवघाट नदी की घटना
सिवनी से अपने नाना लालमन केवट के साथ शिवघाट नदी घूमने निकला था बालक अचानक पांव पिसलने से नदी में डूबा मासूम मर्ग कायम कर आगे जांच में जुटी मरवाही पुलिस
पेंड्रा के मरवाही थाना क्षेत्र में शिवघाट नदी में एक दुःखद घटना घटी है, जिसमें एक 8 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई।
Pendra Breaking
बच्चे का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन वह सिवनी से अपने नाना लालमन केवट के साथ शिवघाट नदी घूमने आया था।
मासूम का पांव अचानक पिसलने से वह नदी में गिर गया और डूब गया। यह घटना परिवार के लिए भारी दुःख लेकर आई है, और उनके बीच गहरा मातम छा गया है।
मरवाही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि इस घटना के कारणों की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम की जा सके।