
PDA vs PDM : यूपी में एक हुए ओवैशी और पल्लवी पटेल, तीसरे मोर्चे की हुई तैयारी...पढ़े पूरी खबर
लखनऊ
PDA vs PDM : यूपी में ओवैशी की एंट्री से इंडिया गठबंधन और एनडीए के बाद तीसरा मोर्चा बन चुका है। AIMIM मुखिया असद्दुदीन ओवैशी और अपना दल कमेरवादी की नेता पल्लवी पटेल ने कुछ दिन पहले हैदराबाद में मुलाकात की। इसके बाद राजधानी लखनऊ में पल्लवी पटेल और ओवैशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके PDM गठबंधन की शुरुवात की।

PDA vs PDM : जहाँ पीडीएम को पीडीए की तर्ज पर बनाया गया है ताकि मुस्लिम वोटर्स को साधा जा सके। तीसरा मोर्चा यूपी में कितना प्रभावी होगा ये जानने के लिए एशियन न्यूज़ राजधानी लखनऊ के जनता के बीच जाकर प्रतिक्रिया ली।
Check Webstories