Pawandeep Rajan
Pawandeep Rajan: नई दिल्ली: इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन उत्तराखंड से नोएडा जाते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गजरौला में रविवार देर रात करीब ढाई बजे हुआ, जब उनकी कार हाईवे किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों को तत्काल डिडौली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया।
Pawandeep Rajan: पुलिस के अनुसार, पवनदीप अपने साथी अजय के साथ चंपावत से नोएडा जा रहे थे। कार राहुल सिंह चला रहे थे। गजरौला थानाक्षेत्र के चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर कैंटर में पीछे से घुस गई। हादसे में पवनदीप की दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गईं और सिर में गंभीर चोट आई। अजय और राहुल की हालत भी नाजुक है।
Pawandeep Rajan: हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया। बाद में तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए नोएडा ले गए।
